Himachal Former CM Jairam Thakur Vs CM Sukhwinder Sukhu National Herald Newspaper Mandi Update | हिमाचल के पूर्व CM का सरकार पर निशाना: बोले- नेशनल हेराल्ड को 2.34 करोड़ का विज्ञापन दिया, कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची बताया – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ए‌वं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर।

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, जिस नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रदेश में एक कॉपी भी नहीं आती हैं, उसे कांग्रेस सरकार ने 2.34 लाख रुपए विज्ञापन में दे दिया। जब भी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने

.

मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ने कहा, कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। नेशनल हेराल्ड की शुरुआत 1938 में हुई थी। पंडित जवाहरलाल नेहरू इसके पहले संपादक थे। एसोसिएट जनरल लिमिटेड के प्रकाशन समूह से नेशनल हेराल्ड के साथ नवजीवन और कौमी आवाज भी प्रकाशित होते थे।

जयराम ठाकुर ने बताया कि नेहरू के बाद इंदिरा और फिरोज गांधी ने अखबार की जिम्मेदारी संभाली। फिर राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने करीब 2000 करोड़ की संपत्ति हासिल की। इस मामले में 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस दर्ज कराया था।

2021 में भी ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया- नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 15 अप्रैल 2021 को ईडी ने मामले की जांच शुरू की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों ने इस मामले पर सवाल उठाए थे। तब भी कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। यह मामला कितना गंभीर है इसको लेकर सरदार पटेल से लेकर कई स्वतंत्रता सेनानियों ने सवाल उठाए हैं।

CM-मंत्री भी धरने में शामिल हो रहे- जयराम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश जानना चाहता है कि मामला क्या है? आखिर ईडी के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की ओर से धरने क्यों दिए जा रहे हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग जिनमें मंत्री और मुख्यमंत्री आते हैं भी ईडी के खिलाफ धरने प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *