यूपी के सीएम को पुष्प गुच्छ देते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और साथ में सीपीएस आशीष बुटेल
हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर रोहित ठाकुर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश गई टीम ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मीटिंग की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
.
बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, CM मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना, अलंकार जैसी कई योजनाएं शुरू की है। हिमाचल की टीम इन स्कीमों को स्टडी कर रही है, ताकि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
यूपी सरकार ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि से स्कूलों में बेहतरीन सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग के दौरान एजुकेशन मिनिस्टर रोहित ठाकुर
कंपोजिट स्कूल योजना के बारे में चर्चा
UP सरकार ने सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना शुरू की है, जिसके तहत प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जा रहे हैं। पुराने स्कूलों के भवनों का पुनर्निर्माण एवं स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए अलंकार योजना भी योगी सरकार ने शुरू की है।
रोहित बोले- हिमाचल यूपी में एक जैसी चुनौतियां
रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह की चुनौतियां उत्तर प्रदेश की है, हिमाचल में भी कमोबेश ऐसी ही चुनौतियां हैं। हिमाचल के स्कूलों में भी बच्चों की संख्या कम हुई है। इस तरह कुछ अन्य चुनौतियां भी हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार इन चुनौतियों से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए क्लस्टर सिस्टम लागू किया गया है। इसी तरह स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की तैनाती सहित कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं।
साझी रणनीति की जा सकती है तैयार: रोहित
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता एक ऐसा विषय है, जिस पर यूपी और हिमाचल मिलकर साझी रणनीति तैयार कर सकता हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा निदेशक हिमाचल राजेश शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली विशेष तौर पर मौजूद रही।