Himachal Education Minister Rohit Thakur praised UP Government education model Shimla | हिमाचल के शिक्षा मंत्री ने की योगी की तारीफ: बोले-यूपी में अच्छा कार्य किया, गुणात्मक शिक्षा के लिए यूपी के बाद केरला जाएंगे – Shimla News


हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर रोहित ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। वह 2 दिन के कॉन्कलेव में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलन

.

यूपी सीएम ने उन्हें मिलने का समय दिया और मीटिंग हुई। दोनों राज्य में परस्पर सहयोग को लेकर चर्चा की।

रोहित ठाकुर ने UP के एजुकेशन मॉडल को अपनाने से जुड़े सवाल पर कहा, उत्तर प्रदेश के साथ केरल में भी अच्छा कार्य हो रहा है। जहां भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ, वहां जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद गुणात्मक शिक्षा के लिए कार्य करना हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटें शिक्षा मंत्री ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

यूपी मॉडल को लेकर विक्रमादित्य पहले घिर चुके

शिक्षा मंत्री से पहले हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दुकानों में आई कार्ड की बात कही थी। तब वह विवादों में घिर गए थे। हालांकि रोहित ठाकुर ने क्लियर कट यह नहीं कहा कि वह योगी मॉडल को अपनाने जा रहे है। मगर वह यूपी मॉडल की प्रशंसा करते नजर आए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *