Himachal Early snowfall tourists rush Shimla Manali Dharmshala weather forecast | हिमाचल में पहली बार इतना अर्ली-स्नोफॉल: पहाड़ों का रुख करने लगे टूरिस्ट; पर्यटन स्थलों में बढ़ी रौनक, होटलों में 2 दिन में ही ऑक्यूपेंस डबल – Shimla News

हिमाचल के सोलंग नाला में बर्फबारी के बीच मौज मस्ती करते हुए पर्यटक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहली बार इतना अर्ली-स्नोफॉल हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इससे पहले 12 दिसंबर 2012 को शिमला सिटी में अर्ली स्नोफॉल हुआ था। 2012 की तुलना में इस बार चार दिन पहले ही बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटकों के साथ साथ पर्

.

प्रदेश के पहाड़ों पर 2 दिन की बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे हैं। पर्यटक बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। शिमला की तुलना में कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे मनाली और लाहौल स्पीति के होटलों में ​​​​​​​ऑक्यूपेंसी में भी उछाल आया है।

कुल्लू के सोलंग नाला में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए पर्यटक

कुल्लू के सोलंग नाला में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए पर्यटक

बर्फबारी के बाद दोगुना हुई ऑक्यूपेंसी: अनूप

ताजा हिमपात के बाद एक दिन में ही मनाली में होटलों में ऑक्यूपेंसी 25 से 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले तक 20 से 25 प्रतिशत तक की ऑक्यूपेंसी थी। मगर अब यह 45 से 50 प्रतिशत हो गई है। अगले एक सप्ताह के दौरान इसके 70 से 75 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

अर्ली स्नोफॉल से वीकेंड पर अच्छे कारोबार की उम्मीद: अतुल

शिमला के होटेलियर अतुल ने बताया कि बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। अर्ली स्नोफॉल पर्यटन उद्योग के लिए राहत भरी खबर है। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर इससे 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी होने की उम्मीद है। पर्यटक ऑनलाइन भी बुकिंग करने लगा है।

सोलंग नाला में बर्फबारी के बीच पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाते हुए पर्यटक

सोलंग नाला में बर्फबारी के बीच पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाते हुए पर्यटक

इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक

बर्फबारी के बाद पर्यटक गुलाबा, रोहतांग टनल, कोकसर, सिस्सू और सोलंग वैली पहुंच रहे हैं। यहां पर बर्फ के बीच खूब अठखेलिया कर रहे है। इसी तरह शिमला के कुफरी, नारकंडा और महासू पीक में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

पर्यटकों के बड़ी तादात में आने की वजह से कुफरी और फागू के बीच सोमवार को देर रात तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा।

तापमान में भारी गिरावट

प्रदेश के अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 48 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2.4 डिग्री कम हो गया है। 9 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। इसी तरह अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 3.9 डिग्री नीचे लुढ़क गया है।

चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बाद का दृश्य

चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बाद का दृश्य

अगले 5 दिन पहाड़ों पर खिलेगी धूप

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले चार-पांच दिन तक पहाड़ों पर मौसम साफ बना रहेगा।

3 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन जिले ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर में आज और कल शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे सुबह शाम लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव की एडवाइजरी दी गई है।

पर्यटकों को एडवाइजरी

वहीं प्रदेश पुलिस ने पर्यटकों को भी सावधानी बरतने को कहा है। खासकर ड्राइविंग को लेकर लोगों को सतर्क रहने को बोला गया है, क्योंकि बर्फबारी के बाद प्रदेश की सड़कों पर सफर जोखिम भरा हो गया है। इसके लिए सावधानी के साथ और धीमी रफ्तार में गाड़ी चलानी होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *