Himachal Dehra administration team front bully beat up person Update | Kangra News | देहरा में दबंग ने व्यक्ति को पीटा: पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार, प्रशासन की टीम ने कराया बचाव – Dehra News

शिकायत लेकर थाने पहुंचे दंपती।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र देहरा आजकल सुर्खियों में है। पौंग झील किनारे हो रही अवैध खेती और बाड़ बंदी पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए

.

गूलेर गांव में हुई मारपीट की इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना उस समय हुई जब पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी अवैध खेती और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे। वहीं, सुरेश कुमार अपनी भैंसों को छोड़ने के लिए क्षेत्र में मौजूद था। वन्य प्राणी विभाग के आरओ सरिता देवी, बीओ परविंदर राणा और अन्य कर्मचारियों के अनुसार, सुरेश कुमार उनके साथ खड़ा था।

तभी गूलेर पंचायत के निवासी बृजभूषण और उनके बेटे सनी रणजीत सिंह ने सुरेश पर डंडों से हमला कर दिया। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सुरेश कुमार को बीच-बचाव करके बचाया। अधिकारियों ने कहा कि अगर प्रशासन को गवाही देने की जरूरत पड़ी तो वे सच्चाई बताने के लिए तैयार हैं।

घटना स्थल पर पहुंची सुरेश की पत्नी शबनम।

घटना स्थल पर पहुंची सुरेश की पत्नी शबनम।

पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

घटना की जानकारी मिलने पर सुरेश कुमार की पत्नी शबनम मौके पर पहुंची और रोते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की। उन्होंने आज थाना हरिपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शबनम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बृजभूषण और उनके बेटे ने न केवल उनके पति के साथ मारपीट की। बल्कि क्षेत्र में अवैध खेती कर रहे हैं और आम लोगों और पशुओं के साथ बेरहमी से पेश आते हैं। शबनम ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति पत्रकारों को जान से मारने की धमकियां देते हैं और उन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अधिकारियों के सामने सुरेश को पीटा।

अधिकारियों के सामने सुरेश को पीटा।

थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जब इस मामले पर थाना प्रभारी हरिपुर मंजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी जाएगी। उसके बाद इस मामले उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *