Himachal cow loaded truck caught smuggler arrest | Kullu News | कुल्लू में पकड़ा गाय से भरा ट्रक: ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेरे से चोरी की थी, पूर्व मंत्री ने सरकार पर कसा तंज – Kullu News

पर्यटन नगरी मनाली के मढ़ी में स्थानीय लोगों ने एक गाय से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है। जिसे मंडी जिला का एक व्यक्ति चल रहा था और स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

.

बताया जा रहा है कि इस ट्रक में रोहतांग पास होते हुए गायों को लेह की तरफ ले जाने की योजना थी। मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

गाय को ट्रक में चढ़ा रहे थे आरोपी

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के मोहम्मद रफी पुत्र शुकरदीन निवासी गांव जटेहर विहाल के बयान पर थाना में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि आजकल उनका अस्थाई डेरा सागू नाला में हैं। जहां वह पशु चराने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 20\29 जून को रात समय करीब डेढ़ बजे जब यह अपनी गाय भैंसो को देखने डेरे से बाहर निकला तो देखा कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था और टॉर्च की लाईट जली थी। कुछ लोग गाय को रस्सियों से बांध कर ट्रक में चढ़ा रहे थे।

लोगों ने गौ तस्करों को पकड़ा

जिसकी सूचना उसने इसकी स्थानीय लोगों को दी। जिसके चलते 6 व्यक्ति इकट्ठा हो गए। तब वे ट्रक के पास गए तो ट्रक नंबर एचपी 65बी 0881 चालक ने ट्रक को भगा दिया। इस दौरान उन्होंने ऑटो से ट्रक का पीछा किया और ट्रक को रोका। हालांकि ट्रक के चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन इसे पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ और व्यक्ति भी मौके से फरार हो गए हैं।

मामले की जानकारी देते डीएसपी के डी शर्मा

मामले की जानकारी देते डीएसपी के डी शर्मा

डीएसपी ने दी जानकारी

डीएसपी मनाली केडी शर्मा का कहना है कि ट्रक चालक की पहचान नरेश कुमार (33) पुत्र दया राम निवासी गांव सुका कून डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। जबकि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ 11 ऑफ प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी ऑफ एनिमल एक्ट 1960 और आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा

इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार की कानून व्यवस्था पर पकड़ ढीली पड़ गई है। उन्होंने कहा की सरकार इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिससे सरकार की भूमिका कटघरे में खड़ी हो गई है।

उधर विश्व हिंदू परिषद के राहुल सोलंकी ने भी मामले में सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिन्दू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि कहीं सरकार तो इस तरह के गिरोह को आश्रय तो नहीं दे रहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *