himachal congresss constitution rally postponed Shimla Pratibha Singh Sukhwinder Singh sukhu | हिमाचल कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली स्थगित: आतंकी हमले के शोक की वजह से लिया निर्णय, 26 अप्रैल को शिमला में थी प्रस्तावित – Shimla News


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी और दूसरे नेता

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली स्थगित कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आतंकी हमले के शोक की वजह से इस रैली को स्थगित किया जा रहा है।

.

बता दें कि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही पूरे देश में संविधान बचाओ रैली राज्य, जिला और विधानसभा स्तर पर करने का निर्णय लिया था। इसके लिए अलग-अलग स्थर की रैलियों का शेड्यूल भी बाकायदा जारी किया गया था। मगर पहलगाम हमले को देखते हुए पोस्टमैन कर दिया गया है।

कांग्रेस की 26 अप्रैल को अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में रैली प्रस्तावित थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *