Himachal Congress meeting Pratibha Singh CM Sukhwinder Singh Sukhu Shimla | हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा ने बुलाई अहम मीटिंग: मस्जिद मामले में जन आंदोलन के जवाब की बनेगी रणनीति, CM की मौजूदगी पर सबकी निगाहे – Shimla News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीटिंग को अध्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह। (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की मीटिंग बुलाई है। इसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने और संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जाएगी।

.

प्रतिभा सिंह ने इस मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, सभी कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, PCC सदस्य, 2022 के विधानसभा चुनाव के हारे हुए प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष को भी शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री सुक्खू के मीटिंग में भाग लेने पर संशय बना हुआ हैं, क्योंकि बीती शुक्रवार आधी रात में उनके पेट में अचानक दर्द उठ गया था। इसके बाद वह शनिवार सुबह छह बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचे। ऐसे में सुक्खू की मीटिंग में मौजूदगी पर सबकी नजरे रहेगी।

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

वहीं डिप्टी सीएम भी जम्मू कश्मीर दौरे के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की मीटिंग कई मायनों में अहम रहने वाली है। इसमें मस्जिद मामले में हो रहे जन आंदोलन का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी।

विपक्ष के हमलों का जवाब देने की बनेगी रणनीति

प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार सुक्खू सरकार पर हमलावर है। इसका जवाब कैसे दिया जाए, इसकी भी रणनीति तय की जाएगी।

पार्टी वर्कर की नाराजगी का उठ सकता है मामला

PCC मीटिंग में पार्टी वर्कर की अनदेखी का मामला फिर से उठ सकता है। यह मीटिंग पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बुलाई गई है जो कि सुबह 11 बजे शुरू होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *