हिमाचल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू (फाइल)
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 16 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को कैबिनेट मीटिंग के लिए एजेंडा भेजने के निर्देश दे दिए है।
.
कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि तय हो सकती है। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र होना तय है, जो कि धर्मशाला के तपोवन में होना है। कैबिनेट मीटिंग में विंटर सेशन की तिथि तय हो सकती है।
सीएम सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए
सरकार के दो साल पूरा करने को लेकर हो सकती है चर्चा
हिमाचल सरकार 11 दिसंबर को 2 साल पूरा करने जा रही है। कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसमें सरकार के दो साल के जश्न को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का भी फैसला हो सकता है। इसी तरह सीएम की बजट घोषणाओं को भी कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है।