Himachal CM Sukhu 4 day tour 3 districts update | हिमाचल में 4 दिवसीय दौरे पर सीएम सुक्खू: 3 जिलों में करेंगे विकास कार्यों का उद्घाटन, कुल्लू दशहरे का करेंगे समापन – Shimla News


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जिलों के दौरे पर निकले हैं। आगामी चार दिनों तक वह मंडी, कुल्लू और हमीरपुर जिले का दौरा करेंगे और अलग अलग स्थानों पर करोड़ों के विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व आधार शिलाएं रखेंगे।

.

जनसभा को करेंगे संबोधित सीएम सुक्खू अपने चार दिवसीय दौरे में सबसे पहले आज मंडी जिला के जोगिंदरनगर विधानसभा के लिए रवाना हो गए है। जोगिंदरनगर में मेला ग्राउंड में सीएम सुक्खू एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू विधानसभा में चल रहे विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सीएम सुक्खू आज जोगिंदरनगर में ही रात्रि ठहराव करेंगे।

वहीं 18 अक्टूबर को मंडी के जोगिंदर नगर से भुंतर कुल्लू के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे। कुल्लू में सीएम सुक्खू विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद जन संपर्क करेंगे। सीएम सुक्खू 19 तारीख को कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा का समापन करेंगे।

20 अक्टूबर को लौटेंगे शिमला अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद सीएम कुल्लू से सीधा हमीरपुर के लिए उड़ान भरेंगे और हमीरपुर में कई योजनाओं के शिलान्यास व आधार शिला रखेंगे। और रात्रि ठहराव हमीरपुर में ही करेंगे। उसके बाद 20 अक्टूबर को सीएम हमीरपुर में ही पूरा दिन जन संपर्क करेंगे और शाम को शिमला लौटेंगे।

सीएम सुक्खू ने 22 को बुलाई कैबिनेट बैठक वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के चार दिवसीय दौरे के बाद 22 अक्टूबर को शिमला में प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। कैबिनट बैठक करीब एक महीने के अंतराल के बाद हो रही है ऐसे में बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *