कार्यक्रम के दौरान सीएम सुक्खू का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता व अन्य।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ज्वालामुखी में सिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में 5.36
.
इसमें फायर टेंडरों की पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवश्यक सुविधाएं होगी। सुक्खू ने बीएसएनएल इंजीनियरिंग विंग को समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

पुलिस चौकी का उद्घाटन करते सीएम सुक्खू व अन्य।
ज्वालामुखी विधायक रहे शामिल
कार्यक्रम में ज्वालामुखी विधायक संजय रतन, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा मौजूद रहे। डीआईजी अभिषेक दुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे अब केवल राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित हैं। कांग्रेस सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है।
जबकि विपक्ष सिर्फ टीवी और सोशल मीडिया पर सक्रिय है।
देहरा विस में विकास कार्यों की झड़ी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले दो दिनों तक अपनी धर्मपत्नी और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दर्जनों विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 3 जून को वे देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में जू का निरीक्षण करेंगे और हरिपुर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और जनसभाएं करेंगे।

अग्निशमन केंद्र का शिलान्यास करते हुए सीएम।
इन जगहों पर लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
वहीं शाम को देहरा रेस्ट हाउस में जनता से सीधा संवाद होगा। 4 जून को देहरा में सर्किट हाउस, क्रिटिकल केयर यूनिट, जल शक्ति कार्यालय, संयुक्त कार्यालय भवन, वन विभाग विश्राम गृह की आधारशिला, पार्क का शुभारंभ और ढलियारा कॉलेज के प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे बाल विज्ञान सम्मेलन में विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगे।