Himachal cloud burst update; Samaj khad Flood destroyed Jai Singh family Rampur Shimla | हिमाचल में कल्पना ने 3 दिन पहले बनाई रील: बोलीं- जिंदगी में अभी कुछ नहीं देखा, अगले ही दिन 2 बच्चों के साथ मलबे में दबी – Shimla News

हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर की समेज​​​​​​​ खड्ड में बुधवार रात आए सैलाब में बही कल्पना और उनके दो मासूम।

हिमाचल में रामपुर के समेज में मलबे में 2 नन्हें बच्चों के साथ दफन कल्पना केदारटा ने 30 जुलाई को रील बनाई। जिसमे कहा, यार लोग कहते हैं कि काम कर लो.., नहीं मौत आती.., अगर आ गई तो.., मैं इतना बड़ा रिस्क कैसे ले लूं.., अपनी जान के साथ.., अगर मैंने काम कि

.

कल्पना केदारटा ने समेज में खड्ड के डर से अपनी ट्रांसफर भी करवा दी थी। कल्पना ने आज झाखड़ी के रत्नपुर के लिए सामान शिफ्ट करना था। कल रत्नपुर में जॉइनिंग देनी थी। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। कल्पना (34), बेटी अक्षिता (7) और बेटा अद्विक (4) मलबे में दफन हो गए। परिवार में अब कल्पना के पति जय सिंह ही बचे हैं। वह अब जिंदा लाश बन गए हैं। बार बार बेसुध हो रहे हैं।

रामपुर के समेज खड्ड में बहे कल्पना और उनके दो नन्हें बच्चे

रामपुर के समेज खड्ड में बहे कल्पना और उनके दो नन्हें बच्चे

अकाउंटेंट थीं कल्पना केदारटा

जय सिंह मूल रूप से रामपुर के कांदरी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी कल्पना ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अकाउंट थीं और समेज में तैनात थी। जय के भाई कुशाल सुनैल ने बताया कि छोटे भाई का परिवार समेज खड्ड के सैलाब ने उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि खड्ड की वजह से ही भाभी की समेज से रत्नपुर को ट्रांसफर करवाई थी।

एक हफ्ते तक घर में बच्चों ने की मौज मस्ती

कुशाल सुनैल ने बताया कि अक्षिता और अद्विक को स्कूल से एक हफ्ते की मानसून ब्रेक थी। इसलिए दोनों बच्चे एक सप्ताह तक रामपुर के कांदरी गांव में मौज-मस्ती करते रहे। बीते 30 जुलाई को दोनों बच्चे भाभी कल्पना के साथ समेज गए। 31 जुलाई की रात ने उनके साथ कभी न भुला पाने वाला हादसा हो गया।

रामपुर की समेज खड्ड की बाढ़ बहे कल्पना और उनके दो बच्चे

रामपुर की समेज खड्ड की बाढ़ बहे कल्पना और उनके दो बच्चे

चौथी में अक्षिता, पहली में पढ़ता था अद्विक

अक्षिता और अद्विक झाखड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। अक्षिता चौथी क्लास और अद्विक पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बच्चों को उनके ठेकेदार पिता जय सिंह रोजाना समेज से झाखड़ी स्कूल ले जाते थे। हादसे वाले दिन जय सिंह समेज में नहीं थे। इस वजह से उनकी जान तो बच गई है। मगर उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई है।

गोपाल का घर बहने से 12 दबे

बताया जा रहा है कि जय सिंह और उनकी पत्नी कल्पना अपने दोनों बच्चों के साथ समेज में गोपाल के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहते थे। इसी बिल्डिंग के टॉप-फ्लोर पर उनका क्वार्टर था और इसी में निचले फ्लोर पर कंपनी का दफ्तर भी चल रहा था।

शिमला जिले के रामपुर की समेज खड्ड में बुधवार रात आए सैलाब में बही कल्पना को प्यार करता हुआ उनका बेटा अद्विक

शिमला जिले के रामपुर की समेज खड्ड में बुधवार रात आए सैलाब में बही कल्पना को प्यार करता हुआ उनका बेटा अद्विक

गोपाल की बिल्डिंग में 12 लोगों की मौत

गोपाल की ही बिल्डिंग ढहने से कुल 12 लोगों की गई है। इसमें जय सिंह की पत्नी, दो बच्चों के अलावा गोपाल की पत्नी शिक्षा (37), बेटी जिया (15) और ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट के 7 कर्मचारियों की भी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारी भी इसी बिल्डिंग में रहते थे।

कल्पना केदारटा रील बनाने की शौंकीन थी। नौकरी के साथ साथ वह रील बनाती रहतीं थी।

36 लोगों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं

समेज हादसे में कुल मिलाकर 36 लोग लापता है। 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि खड्ड में अत्यधिक पानी की वजह से लोग दूर तक बह गए हो। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने समेज से लेकर शिमला के सुन्नी तत्तापानी तक सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *