Himachal Chief Minister Sukhvinder Sukhu meeting Union Home Minister Amit Shah | Special package | Mandi Kullu Disaster | Delhi | हिमाचल CM अमित शाह से मांगेंगे स्पेशल पैकेज: दिल्ली में आज कर सकते हैं मुलाकात, अब तक 787 करोड़ का नुकसान, 900 घरों को नुकसान – Shimla News

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह हिमाचल के लिए ज्यादा आर्थिक मदद लाने का प्रयास करेंगे। CM सुक्खू आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। बीते कल शाह से मीटि

.

मुख्यमंत्री सुक्खू केंद्रीय गृह मंत्री को मंडी व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बादल फटने से हुए भारी जान माल के नुकसान से अवगत कराएंगे। इसकी भरपाई के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करेंगे। प्रदेश में अब तक 787 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति नष्ट हो चुकी है।

900 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। 105 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग बादल फटने के बाद आई फ्लैश फ्लड में कई दिनों बाद भी लापता है। 27 लोग अकेले मंडी जिला में लापता है, जबकि कांगड़ा व कुल्लू में 2-2, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 1-1 मजदूर लापता है। इन सबसे से सीएम सुक्खू अमित शाह को अवगत कराएंगे।

राज्य सरकार केंद्र की ओर टकटकी लगाए बैठी

भारी बारिश से मंडी जिला के सराज विधानसभा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई गांव पूरे ही उजड़ गए हैं। भारी नुकसान को देखते हुए थुनाग, बगश्याड़ को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत महसूस की जा रही है। सराज विधानसभा में सड़कों का नामो निशान तक मिट चुका है। आपदा प्रभावित परिवार सरकार की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार भी केंद्र से उम्मीद लगाए बैठी है।

2023 की आपदा का बजट भी जारी करने का उठा सकते हैं मसला

इस दौरान मुख्यमंत्री 2023 में आई आपदा की राहत राशि को जारी करने का मामला भी उठा सकते हैं। केंद्र ने कुछ दिन पहले 2006 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी जरूर दी है, लेकिन अभी इसकी पहली किस्त हिमाचल को नहीं मिली है।

दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलते हुए CM सुक्खू

दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलते हुए CM सुक्खू

निर्मला सीतारमण से लोन लिमिट बढ़ाने का आग्रह

बीते कल CM सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी मीटिंग की। निर्मला सीतारमण से उन्होंने राज्य में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए लोन लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया। वर्तमान में राज्य सरकार सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत लोन ले पाती है। CM सुक्खू ने इसे 5 प्रतिशत करने की मांग की।

उड्डयन मंत्री से राज्य में नए हेलिपोर्ट निर्माण और शिमला-कुल्लू व धर्मशाला के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ रही उड़ाने पूरे सप्ताह चलाने तथा धर्मशाला में नाइट लेडिंग सुविधा शुरू करने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *