चीफ इंजीनियर विमल नेगी का फाइल फोटो।
हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, नेगी की मौत पानी में डूबने से हुई और उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले।
.
उनकी मौत, डेड बॉडी मिलने से करीब 5 दिन पहले हुई थी। नेगी का शव 18 मार्च को गोविंद सागर झील में मिला, जबकि वे 10 मार्च से लापता थे। यह सवाल अब भी अनुत्तरित है कि वे लापता होने के बाद के 5 दिन कहां थे। विमल नेगी 10 मार्च को शिमला से टैक्सी लेकर बिलासपुर गए थे, जहां वे आखिरी बार सीसीटीवी कैमरे में नजर आए।
मुख्यमंत्री ने जल्द खोजने का भरोसा दिया था उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और पुलिस प्रशासन से कई बार विमल नेगी को ढूंढने की गुहार लगाई थी। तब मुख्यमंत्री ने विमल नेगी को जल्द खोजने का भरोसा दिया था। वहीं विमल नेगी के परिवार ने पुलिस में उच्च अधिकारियों को एक शिकायत दे रखी है, जिसमें प्रशासन पर मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए।
बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च को घर से आम दिनों की तरह ऑफिस के लिए निकले। लेकिन वापस घर नहीं लौटें। इसके बाद से वह लापता रहे। आखिरी बार उन्हें बिलासपुर जिला में ट्रेस किया गया, जहां वह सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। परिजनों ने राजस्व मंत्री जगत नेगी से मुलाकात कर आशंका जताई कि उन पर किसी काम का दबाव था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। फाइनल रिपोर्ट आने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।