Himachal Chamba News: Shiv Shakti Yuvak Mandal Chitta Smuggler smugglers Dalhousie | हिमाचल में यूथ क्लब ने 2 नशा तस्कर पकड़े: नशीली दवाइयां व चिट्टा बरामद; पठानकोट से लाए थे, धुनाई कर पुलिस को सौंपे – Bharmour News


चंबा के डलहौजी में चिट्टे व नशीने पदार्थों के साथ पकड़े गए युवक

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के डलहौजी में शिव शक्ति यूथ क्लब ने बीती शाम को दो नशा तस्कर पकड़े। इसके बाद इनकी पिटाई की गई और फिर पुलिस के हवाले किए। गुप्त सूचना के आधार पर शिव शक्ति यूथ क्लब के कुछ युवक बनीखेत में किराए के कमरे में पहुंचे और वहां मौजूद

.

दोनों के पास से नशीले कैप्सूल, चिट्टा और अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी और देर रात दोनों युवक दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये आरोपी पकड़े गए

पकड़े गए तस्कर का नाम बिंकल (बिक्कू) और विनोद साहू है। बताया जा रहा है कि ये लोग पठानकोट से दीपू नाम के व्यक्ति से चिट्टा खरीदकर लाए थे। जिस व्यक्ति के किराए के कमरे से दोनों तस्कर पकड़े गए हैं, वह फरार बताया जा रहा है।

नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी: टंडन

शिव शक्ति यूथ क्लब के प्रधान प्रवीण टंडन ने बताया कि क्षेत्र में नशे की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने और नशा तस्करी की सूचना पुलिस व शिव शक्ति क्लब को देने की मांग की है।

टंडन ने कहा कि भविष्य में भी क्लब इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास करता रहेगा। उनका उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *