Himachal car accident Woman Death | Shimla News | शिमला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी: हादसे में महिला की मौत, जेसीबी से निकाला शव, पति के साथ जा रही थी सामान लेने – Shimla News


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगते मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन के बटोला रोड़ पर एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।

.

सरला गाड़ी के नीचे दब गई, जिसे काफी देर बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति के साथ जा रही थी सामान लेने

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप बटोला से पीरन आ रही थी। जिसमें सवार चालक राकेश का भाई नीलू और भाभी सरला (40) भी सरकारी डिपो के सामान के लिए आ रहे थे। अपने घर गांव बेल से जैसे ही पीरन के लिए निकले ही थे कि ड्राइवर गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनिंयत्रित होकर करीब 60 मीटर नीचे लुढ़क गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

जबकि ड्राइवर राकेश और उसके भाई नीलू को हल्की चोटें आई है। हादसे गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक सरला अपने पीछे पति नीलू, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। मामले को लेकर अभी पुलिस की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *