मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए। (फाइल फोटो)
हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का आज चौथ दिन है। कुछ देर बाद सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इसमें आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख तय हो सकती है।
.
प्रदेश सरकार अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून सत्र बुला सकती है। विधानसभा सचिवालय ने इसे लेकर सरकार को प्रस्ताव भेज रखा है। अब कैबिनेट में फैसला होना है। मानसून सत्र को लेकर बीते कल भी कैबिनेट में अनौपचारिक चर्चा हो चुकी है।
कैबिनेट में नगर निकाय चुनाव के आरक्षण रोस्टर को लेकर भी फैसला होना है। इसके लिए राज्य सरकार ने इलेक्शन कमीशन के आरक्षण रोस्टर लगाने के प्रोग्राम तक को स्थगित कर दिया था। इसके बाद सरकार और इलेक्शन कमीशन के बीच टकराव वाली स्थिति बनी है।

कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)
इलेक्शन कमीशन ने 22 जुलाई तक रोस्टर लगाने के दिए थे निर्देश
इलेक्शन कमीशन ने 22 जुलाई तक हर हाल में आरक्षण रोस्टर तय करने के निर्देश दिए थे। मगर सरकार ने आरक्षण रोस्टर को लेकर कैबिनेट में फैसला लेने की बात कहकर कमीशन के प्रोग्राम को पोस्टपोन किया। अब इलेक्शन कमीशन सरकार के फैसले के इंतजार में है।
रोस्टर नहीं लगाया तो कोर्ट जा सकता है कमीशन
सूत्र बताते हैं कि यदि सरकार आरक्षण रोस्टर को लेकर जल्द कोई फैसला नहीं ले लेती है, तो इलेक्शन कमीशन हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकता है, क्योंकि इलेक्शन कमीशन दिसंबर में पंचायतों के साथ साथ नगर निकाय के चुनाव भी दिसंबर में कराना चाह रहा है।
कमीशन ने तीन महीने पहले इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब आरक्षण रोस्टर फाइनल होने का इंतजार है। इसके फाइनल होते ही इलेक्शन कमीशन मतदाता सूची बनाने का काम शुरू करेगा।
नई नौकरियों को मिल सकती है मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में भर्तियों को भी मंजूरी मिल सकती है। हिमाचल सरकार ने पहली बार चार दिन की कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। कैबिनेट मीटिंग का आज चौथा दिन है।