Himachal cabinet meeting postponed | CM Sukhvinder Singh Sukhu stomach pain | Shimla | हिमाचल कैबिनेट की कल की मीटिंग स्थगित: CM के स्वास्थ्य कारणों से टली, पेट में उठा दर्द; डॉक्टरों ने दी बेड-रेस्ट की सलाह – Shimla News

हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कल (24 जुलाई) को बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग स्थगित कर दी गई है। कैबिनेट मीटिंग में आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज पर फैसला होना था। मगर, अब प्रभावित परिवारों को राहत पैकेज के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

.

कल की मीटिंग में नगर निकाय के आरक्षण रोस्टर को लेकर भी फैसला होना था। इस वजह से राज्य सरकार और स्टेट इलेक्शन कमीशन के बीच भी टकराव बढ़ता जा रहा है। राज्य के सेक्रेटरी शहरी विकास विभाग ने इलेक्शन कमीशन को बीते कल पत्र लिखकर कहा था कि 24 जुलाई की कैबिनेट में रोस्टर को लेकर फैसला होगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

CM का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से टली बैठक

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। उनके पेट में पुराना दर्द उठा है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री सुक्खू पहले भी आईजीएमसी शिमला और AIIMS दिल्ली में भी भर्ती हो चुके हैं।

CM के पेट में फिर उठा दर्द

सूत्रों के अनुसार, सीएम के पेट में दोबारा दर्द उठा है। लिहाजा मुख्यमंत्री सुक्खू सरकारी आवास ओक ओवर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच कर रही है और मुख्यमंत्री को बेड रेस्ट की सलाह दे रखी है। मुख्यमंत्री सुक्खू इसी वजह से दो दिन से सचिवालय भी नहीं आ पाए। इसी वजह से ओक ओवर में भी सीएम सुक्खू जरूरी फाइलें ही निपटा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *