himachal baba bal ji maharaj targeted social media police complaint filed | हिमाचल के बाबा बाल जी महाराज खिलाफ अभद्र टिप्पणी: पंजाबी की गई पोस्ट, कनाडा से कनेक्शन की संभावना, कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत – Amb News


ऊना में कांग्रेस नेता वरुण पुरी ने श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के संत बाबा बाल जी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

.

कांग्रेस नेता वरुण पुरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संत के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। यह पोस्ट पंजाबी भाषा में की गई है। इसका स्रोत कनाडा से होने की संभावना जताई गई है। पुरी ने पुलिस को संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट का यूआरएल भी सौंप दिया है।

बाबा के लाखों अनुयायी

बाबा बाल जी महाराज धार्मिक उपदेश देने के साथ-साथ गऊशालाओं का संचालन करते हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में उनके लाखों अनुयायी हैं।

प्रदेश की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। संस्थाओं ने सरकार से सोशल मीडिया पर संतों के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है। एएसपी संजीव भाटिया के अनुसार, मामला जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *