चिट्टा के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संदेश देने वाली पोशाक के साथ विधानसभा पहुंचा बीजेपी विधायक दल।
विधानसभा विंटर सेशन के आखिरी दिन आज (शुक्रवार) सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक नशे के खिलाफ लड़ने का संदेश देने के लिए ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल, एक नया हिमाचल’ का संदेश देने वाली जर्सी पहन कर विधानसभा में दाखिल हुए। इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही आरंभ हो ग
.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग लेते हुए सीएम सुक्खू।
सदन में आज धारा 118 में संशोधन की तैयारी
सदन में आज हिमाचल प्रदेश अभिधृति एवं भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 118 में संशोधन की तैयारी है। विपक्ष हिमाचल को ऑन सेल बताकर इसका विरोध कर रहा है।
मगर सरकार का दावा है कि उद्योगों और कारोबार की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता में परेशानी कम करने को संशोधन जरूरी है। सदन में आज इस पर विस्तृत चर्चा के बाद पास कराया जाना है।
इससे पहले, सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों को लेकर तपिश देखने को मिल सकती है। सदन में पहला सवाल लोक सेवा आयोग, राज्य चयन आयोग और विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई भर्तियों से जुड़ा मामला गूंजेगा। BJP के चार विधायकों ने इससे जुड़ा सवाल पूछ रखा है।

तपोवन धर्मशाला स्थित हिमाचल विधानसभा।
ठेकेदारों की पेमेंट का मामला सदन में उठेगा
इसके बाद सदन में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट के भुगतान का मुद्दा गूंजेगा। प्रदेश में लंबे समय से ठेकेदारों को उनकी पेमेंट नहीं दी जा रही। इससे ठेकेदारों के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। प्रदेश में ठेकेदारों की 800 करोड़ से भी ज्यादा की पेमेंट पेंडिंग बताई जा रही है। सदन में आज कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक बंद किए गए दफ्तरों की भी गूंज सुनाई देगी।
कैदियों को कोर्ट में पेश करने का मामला उठाएंगे सत्ती
BJP विधायक सतपाल सत्ती ने कैदियों को कोर्ट में पेश करने के तौर तरीके से जुड़ा सवाल पूछ रखा है। हिमकेयर योजना के भुगतान से जुड़ा सवाल भी आज सदन में गूंजेगा। प्रदेश में हिमकेयर योजना के तहत करोड़ों रुपए की पेमेंट सरकार के पास बकाया हो गई है।
इससे सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज पर संकट आ गया है। अकेले आईजीएमसी शिमला की 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की पेमेंट लंबित बताई जा रही है। इस वजह से हिमकेयर योजना कार्डधारकों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है।

तपोवन धर्मशाला में विधानसभा की कार्यवाही से पहले सीएम सुक्खू स्कूली बच्चों से मिलते हुए।
आनी के स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। BJP-MLA लोकेंद्र कुमार ने आनी विधानसभा क्षेत्र में शीतकालीन अवकाश में बदलाव से उत्पन्न स्थिति पर सदन का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दे रखा है। वहीं कांग्रेस विधायक आरएस बाली जल शक्ति विभाग में मल्टीपर्पस वर्कर (MPW) और मल्टी टास्क वर्कर (MTW) को नियमित या अनुबंध पर रखने में हो रही देरी पर चर्चा करेंगे।
सदन में सीएम सुक्खू आज भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।
