Himachal Assembly Vidhansabha winter session Kangra CM Sukhwinder Sukhu Jai Ram Thakur Dharmshala | सदन में बेरोजगारी पर सरकार को घेरेगा विपक्ष: रिटायर कर्मियों के वित्तीय लाभ का मुद्दा भी गूंजेगा, विधानसभा की तय 35 बैठकें नहीं हो पाई – Dharamshala News


हिमाचल विधानसभा में बैठे मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विंटर सेशन का आज आखिरी दिन है। सत्र शनिवार को बेरोजगारी, हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के पेंशनर को वित्तीय लाभ नहीं मिलने पर तपेगा सदन और पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट के तहत केंद्र से मदद नहीं मिलने को लेकर सदन में तपिश देखने

.

सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। इसमें ज्यादातर प्रश्न विपक्षी विधायकों द्वारा पूछे गए है। पहला ही सवाल केंद्रीय सहकारी बैंक कांगड़ा के ऋण को लेकर पूछा गया है। इस लेकर विपक्ष पहले भी चहेतों के ऋण माफी के आरोप लगाकर सत्तापक्ष को घेरता रहा है। आज सदन में भी यह मुद्दा गूंजेगा।

इसके बाद रोजगार से जुड़ा सवाल बीजेपी विधायक दीपराज कपूर और जेआर कटवाल ने पूछा है। इस मुद्दे पर विपक्ष सुक्खू सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, क्योंकि बीते कल भी विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया था और नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि युवाओं से रोजगार के नाम पर किए गए धोखे को लेकर सदन में भी आवाज उठाई जाएगी।

करुणामूलक मामले में बीजेपी को घेरेगा विपक्ष

इसी तरह सत्तपाल सत्ती और सुरेंद्र शौरी ने करुणामूलक नौकरी से जुड़ा सवाल भी पूछा है। राज्य सरकार दो साल से पात्र आश्रितों को नौकरी नहीं दे पाई है। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम बदले जा रहे है। इस मुद्दे को भी बीजेपी आज हाउस में उठाएगी।

विधानसभा की तय 35 बैठकें नहीं हो पाई

हिमाचल में हर साल विधानसभा की बजट, मानसून और विंटर सेशन में 35 बैठकें होनी जरूरी है। मगर इस बार भी यह पूरी नहीं हो पाएगी। आज 28 बैठकों के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *