Himachal assembly Sanjauli mosque issue, CM Sukhu | हिमाचल विधानसभा में फिर उठा संजौली मस्जिद मामला: कल हिंदूवादी संगठनों में किया प्रदर्शन का आह्वान; अनिरुद्ध बोले- लोग इसे सांप्रदायिक रंग देना चाह रहे – Shimla News

विधानसभा में जबाव देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद पर उपजा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार 11 सितंबर को संजौली में एक बार फिर कथित अवैध निर्माण मस्जिद निर्माण को गिराने की मांग को लेकर विशाल आक्रोश रैली का आह्वान किया है

.

इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने पॉइंट ऑफ ऑडर के तहत एक बार फिर से यह मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से शिमला का माहौल खराब है। लगातार माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

सदन में व्यवस्था देते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

सदन में व्यवस्था देते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

शहर में वेंडर जोन चिह्नित करने की मांग

हरीश जनारथा ने कहा कि सरकार मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए शहर में कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए उचित कदम उठाए। उन्होंने सदन में मांग करते हुए कहा कि सरकार स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनाकर शहर में वेंडर जोन चिह्नित किए जाएं।

विधायक के पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। शिमला में हालात ठीक नहीं है।

जयराम ने कहा कि अवैध निर्माण से शुरू हुआ विवाद अब दो समुदायों के बीच का मसला बन गया है। प्रदेश सरकार को मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में दिया CM के बयान का हवाला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि सीएम सुक्खू को अपने बयान पर ध्यान देना चाहिए। सीएम सुक्खू ने सत्ता में आते ही कहा कि उन्होंने 97% हिन्दू आबादी वाली राज्य में हिंदुत्व वाली पार्टी को हराया है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि कहा कि सीएम सुक्खू को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह।

ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह।

अनिरुद्ध बोले- कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे

ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सदन में कहा कि आजीविका कमाने के लिए हिमाचल में कोई भी भारत का नागरिक आ सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं और इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।

अनिरुद्ध ने कहा, बाहर से चाहे कोई भी व्यक्ति आए और काम करें, लेकिन उसकी पूरी तरह से वैरिफिकेशन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करना चाहते हैं। आज ही इस पर एक्शन लिया जाए। इसमें आज ही पॉलिसी में बदलाव किया जाए, जिससे प्रदेश सरकार के प्रति गंभीरता रहे।

नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस हाईकमान ने कही अनिरुद्ध को मंत्री पद से हटाने की बात

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि मस्जिद मामले को लेकर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में पहले दिन कही बात अब कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गई। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की बात कही है। इसी कारण उनके तेवर बदले है। मुख्यमंत्री व मंत्री दोनों मामले को सेटल करने में लगे हैं।

संजौली मस्जिद।

संजौली मस्जिद।

स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी के लिए बनाएंगे सब कमेटी

सदन में संजौली मस्जिद विवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास शांतिप्रिय रहा है। किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ व कानून को हाथ मे लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि क़ानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने सदन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं। इसे बनाए रखें। वहीं शिमला में बैठने स्ट्रीट वेंडर को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्ट्रीट वेंडर पॉलसी को लेकर सब कमेटी का गठन करेगी । जो हर पहलू पर गहनता से अध्ययन करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *