पशुपालन निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार को 6 माह की रिइम्पलायमेंट
हिमाचल सरकार ने पशुपालन निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा को रिइम्प्लायमेंट दी है। डॉ. शर्मा 31 दिसंबर को रिटायर्ड हुए थे। सुक्खू सरकार ने उन्हें 6 महीने के लिए फिर से नौकरी दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
.
राज्य सरकार ने अगस्त 2021 में ही डा. अजमेर सिंह डोगरा के रिटायर होने के बाद प्रदीप कुमार को डायरेक्टर पशुपालन लगाया था। करीब साढ़े तीन साल की सेवाओं के बाद 6 महीने का इन्हें और मौका दिया गया है।
इससे निदेशक पद पर पदोन्नति के पात्र सीनियर पशुपालन अधिकारियों को इंतजार करना पड़ेगा। सूत्र बताते हैं कि पशुपालन मंत्री की सिफारिश पर डॉ. शर्मा को पुन रोजगार दिया गया है। हालांकि कुछ सीनियर डॉक्टर बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे और सीनियर ऑफिसर को ही डॉयरेक्टर लगाने की मांग की थी।
अंदरखाने डॉक्टर नाराज
पशुपालन निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार को रिइम्लायमेंट से अंदरखाते पशुपालन डॉक्टर नाराज है, क्योंकि रिटायर अधिकारियों को पुन: रोजगार और सेवाविस्तार देने से प्रमोशन चैनल रुक जाता है।