Himachal 50 meritorious students Singapore Cambodia exposure visit CM Sukhwinder Sukhu Shimla | हिमाचल के 50 टॉपर स्टूडेंट आज सिंगापुर-कंबोडिया जाएंगे: CM सुक्खू हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना; एक्सपोजर विजिट पर भेज रही सरकार – Shimla News

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिंगापुर-कंबोडिया जाने वाले 50 होनहार छात्रों को दिखाएंगे हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश के 50 होनहार छात्र-छात्राएं आज कंबोडिया और सिंगापुर की एक्सपोजर विजिट पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ देर बाद छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर विदेश के लिए रवाना करेंगे।

.

राज्य सरकार पहली बार होनहार 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को विदेश भेज रही है। होनहार छात्र-छात्राएं 8 से 18 फरवरी तक भ्रमण पर रहेंगे और इन दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों में जाएंगे।

सूबे के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, डायरेक्टर हायर एजुकेशन अमरजीत सिंह भी इन बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट पर जा रहे हैं।

इन बच्चों को विदेश भ्रमण के लिए चुना गया

11वीं कक्षा के 20 और 12वीं के 20 उन छात्रों का चयन किया गया है, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 4 छात्रों, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल 2 NCC कैडेट, 1 NSS स्वयंसेवक, 1 स्काउट एंड गाइड और राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधि में शामिल 1 छात्र को भी विदेश भ्रमण के लिए चुना गया है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी सिंगापुर-कंबोडिया जा रहे

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी सिंगापुर-कंबोडिया जा रहे

ये छात्र-छात्राएं सिंगापुर-कंबोडिया जाएंगे

हमीरपुर जिला के नादौन स्कूल से रिदिमा शर्मा, अन्नया, बहावीं स्कूल से ईरा शर्मा, संचिता, कोमल, मैड़ स्कूल से कशिश, बदराण स्कूल से आकर्षक ठाकुर, गौणा करौड़ स्कूल से मधु शर्मा, चबूतरा स्कूल से रिदम, धनेटा स्कूल से तमन्ना ठाकुर, अवनी ठाकुर, कुठेड़ा स्कूल से अंकिता ठाकुर, गैरा घराण स्कूल से मान्या, गरली स्कूल से तनीषा कौंडल, नाल्टी स्कूल से आस्था कुमारी, झिड़ली स्कूल से नवीन कुमार विदेश जा रहे हैं।

बिलासपुर के बरठीं अदिति शर्मा जाएंगी सिंगापुर

बैर स्कूल से आस्था धीमान, झगरियाणी स्कूल से गीताजंलि, बिलासपुर के बरठीं स्कूल से अदिति शर्मा, शिवम शर्मा, रिज्वान संख्यान, सौम्या, मोरसिंधी स्कूल से काजल, रीतिका, कांगड़ा के थुरल स्कूल से प्राची शर्मा, भरमार स्कूल से तमन्ना चौधरी, देहरा स्कूल से सिमरत, रक्कड़ देहरा स्कूल से प्रियांशी, बाथू टिप्परी स्कूल से रीतिका, करोआ स्कूल ल से सथ सक्षम राणा, ऊना के धुंधला स्कूल से सैजल ठाकुर, थाना कलां स्कूल से कनक ठाकुर, समीक्षा, दलोह स्कूल से आर्यन भाटिया को विदेश भ्रमण के लिए चुना गया है।

जोगेंद्रनगर स्कूल की रिदिमा का चयन

मंडी के जोगिंदरनगर स्कूल से रिदिमा, आयुषी, ट्रंग स्कूल से महक, नगवेई स्कूल से सिमरन, करसोग स्कूल से स्नेहा शर्मा, बलद्वाड़ा स्कूल से अक्षद चंदेल, सुंदरनगर स्कूल से मन्नत, सोलन के चांदी स्कूल से राहुल, भूमती स्कूल से पूर्णिमा, सोलन स्कूल से से श्रेया कंवर, किन्नौर के रूपी परी स्कूल से श्वेता नेगी, कुल्लू के आनी स्कूल से अनुज कुमार, आर्यन, चंबा के तुंदी स्कूल से स्मृति जरवाल, शिमला के पोर्टमोर स्कूल से भूमिका का नाम तय हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *