Himachal-12th-board-results-una-gagret-mahak-tops-state-486-marks-update | हिमाचल बोर्ड में बिना ट्यूशन के महक ने किया टॉप: 500 में से 486 अंक प्राप्त, डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल कर दी बधाई – Amb News

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में ऊना जिले के गगरेट की महक ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सेंट डीआर पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट महक ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। महक की सफलता इसलिए

.

हर विषय को बार-बार लिखकर किया याद

महक ने अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षकों की सलाह पर हर विषय को बार-बार लिखकर याद किया। मरवाड़ी गांव की रहने वाली महक अब बीएससी करेगी। उनका लक्ष्य अपनी मां की तरह शिक्षिका बनकर समाज को शिक्षित करना है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से महक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बोर्ड की मेरिट सूची में ऊना जिले के 13 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है।

दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्टूडेंट शगुन।

दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्टूडेंट शगुन।

माता-पिता और टीचरों को दिया श्रेय

स्टूडेंट महक ने बताया कि उन्होंने कभी ट्यूशन नहीं ली। उनके शिक्षकों की सलाह पर उन्होंने जो भी पढ़ा, उसे बार-बार लिखकर अभ्यास किया। महक अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और टीचरों को देती हैं। अब वह बीएससी करने की योजना बना रही हैं। उनका सपना अपनी मां की तरह टीचर बनकर समाज को शिक्षित करने में योगदान देना है। महक की इस उपलब्धि पर उसको बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

शगुन ने दूसरा, अनन्या ने तीसरा स्थान पाया

वहीं ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार की दो छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। धर्मशाला की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शगुन ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अनन्या ठाकुर ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। शगुन गांव मंजार की रहने वाली शिवकुमार की बेटी हैं। अनन्या ठाकुर गांव नंदग्राम की रहने वाली मनजीत सिंह की बेटी हैं।

दोनों स्टूडेंट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के टीचरों को दिया है।

तीसरा स्थान हासिल करने वाली स्टूडेंट अनन्या ठाकुर।

तीसरा स्थान हासिल करने वाली स्टूडेंट अनन्या ठाकुर।

स्टूडेंट की दिनरात की मेहनत का नतीजा

स्कूल प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा ने स्टूडेंट और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों का स्कूल के प्रति विश्वास और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों स्टूडेंट ने अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर दिन-रात मेहनत की। स्टूडेंट की इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। उनकी सफलता ने न केवल स्कूल और जिला ऊना का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के लोगों ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *