सहरसा सदर अस्पताल में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। प्रेम प्रसंग मे एक अपहृत लड़की को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल के लिए लाया गया और उसके परिजन पुलिस से छुड़ा कर अस्पताल के प्रसव कक्ष मे जबरन घुस गए। हांलाकि, लेवर रूम मे प्रसव करवा रही महिला डॉक
.
डॉक्टर ने सिविल सर्जन से इस बाबत शिकायत की है। दरअसल सिमरी बख्तियारपुर थाने मे पदस्थापित अवर निरीक्षक अनुपम कुमारी के एक प्रेम प्रसंग मे भागी लड़की को पकड़ने के बाद पुलिस अभिरक्षा में सहरसा सदर अस्पताल मेडिकल के लिए पहुंची। जहां लड़की के परिजनों ने पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर ले जाने की कोशिश की।
लड़की परिजन के डर से सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के लेबर रूम मे घुस गई। उसके परिजन भी पीछे उसे देख कर बेधड़क प्रसव कक्षा में घुस आये और हल्ला करने लगे। दूसरी तरफ प्रसव कक्ष के अंदर एक प्रसूता का प्रसव करवाया जा रहा था और प्रसव कक्ष के अंदर इस तरह का नजारा देख महिला डॉक्टर डॉ पल्लवी कुमारी के होश उड़ गए। वे ऑपरेशन छोड़कर बाहर निकल गयी।
डॉक्टर ने की कार्रवाई की मांग
डॉ पल्लवी कुमारी ने कहा कि ऑपरेशन चल रहा था। ऐसे में अचानक प्रसव कक्ष के अंदर लड़की के परिजन पकड़ो मारो कहते हुए अंदर आ गए। इतने लोग को देख कर मैं दंग रह गयी। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर पुलिस प्रशासन के सामने ही इस तरह की हरकत पुलिस की लापरवाही की गवाही दे रहा है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला डॉक्टर पल्लवी कुमारी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिविल सर्जन को दी। सहरसा सदर थाने के थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और मामला शांत किया जा सका। सहरसा सिविल सर्जन केके मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान मे आया है और मामले मे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।