लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटर इंडिया चौराहे के पास बेकाबू ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
स्थानीय लोग पुलिस की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
आलमबाग जा रहा था युवक
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बंथरा थाना क्षेत्र के राधे खेड़ा निवासी अनुज शर्मा किसी काम से ई-रिक्शा से आलमबाग जा रहे थे। स्कूटर इंडिया चौराहे पर अचानक रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। अनुज रिक्शे के नीचे दब गए और बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत रिक्शे के नीचे से निकाला।
एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर कृष्णा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर अनुज को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कृष्णानगर थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही अनुज के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ।