High speed bus hits bikers | तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा: जबलपुर में मेला देखकर खैरी गांव जा रहे थे, ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था – Jabalpur News


मेला घूमकर वापस जबलपुर से अपने गांव आ रहे दो युवकों को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजघाट पौड़ी के पास मंगल

.

एक साथ रहने वाले दोस्त-एक साथ हुए खत्म

मंगलवार की दोपहर कमलेश सेन (32) अपने दोस्त अमर सिंह गौड़ (24) के साथ जबलपुर मेला घूमना आया था। शाम को दोनों वापस बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 6527 से अपने गांव खैरी जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक राजघाट पौड़ी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही राधा बस सर्विस की तेज रफ्तार बस एमपी 15 पीए 1454 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सहित दोनों युवक बीच सड़क पर जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

बस चालक मौके से हुआ फरार

बाइक को टक्कर लगते ही बस भी सड़क किनारे जाकर खड़ी हो गई। बताया जा रहा है बस सागर से जबलपुर की तरफ आ रही थी। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना के समय बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *