High speed bus crushes bike, girl dies | तेज रफ्तार बस ने बाइक को कुचला, बच्ची की मौत: बाइक सवार पिता और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल – Bareilly News


बरेली में मंगलवार शाम एक बस ने बाइक को रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार चार साल की बच्ची आरिफा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पिता सलीम और उनके अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मेडिसिटी हॉस

.

टक्कर के कारण बाइक हुई बेकाबू

बस की टक्कर लगने से बाइक बेकाबू हो गई। हादसे में चार साल की आरिफा की बस के नीचे दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही सलीम, उनके तीन साल के बेटे हमजा और छह साल की बेटी अलीशा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बच्ची के मास के टुकड़े पूरी सडक पर बिखर गये। जैसे ही बच्चो की माँ को इस हादसे की जानकारी हुई तो माँ का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बस चालक की तलाश जारी

इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा स्कूल बस से हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि जल्द ही आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में हो सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *