High speed bike collided with divider stone on NH43, two rides dead in surguja, one dead in another accident | NH43 में तेज रफ्तार बाइक डिवायडर पत्थर से टकराई: बाइक सवार दो युवकों की मौत, NH343 में बाइक सवारों में हुई भिड़ंत में एक की मौत – Ambikapur (Surguja) News

नेशनल हाइवे 43, अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग में शनिवार देर शाम तेज रफ्तार यामाहा R15 बाइक डिवायडर के पत्थरों से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे एवं गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचते तक मौत हो गई। दोनों युवक सी

.

जानकारी के मुताबिक, यामाहा R15 बाइक में सवार दो युवक सीतापुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पत्थरों से टकराते हुए उछल गई। हादसे में दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

अस्पताल में दोनों युवकों की मौत
दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल पहुंचते तक एक युवक की सांस चल रही थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृत युवकों की शिनाख्त अंबिकापुर निवासी जोसेफ (25) एवं विकास (23) के रूप में की गई है। दोनों दोस्त सीतापुर गए थे एवं दोनों शाम को लौट रहे थे। सूचना पर परिजन भी सीतापुर पहुंच गए हैं। युवकों की यामाहा R15 बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।

दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

दो बाइकों की भिडंत, एक की मौत
नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग में कोतवाली थानाक्षेत्र के परसा में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गंगापुर, अंबिकापुर निवासी संजय खत्री (32) की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार ग्राम ककना निवासी देवकुमार मरावी (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।

NH 343 में हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

NH 343 में हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

कोतवाली पुलिस ने घायल बाइक सवार देवकुमार मरावी को मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक एवं घायल युवक की शिनाख्त मशक्कत के बाद देर शाम हो सकी।

NH43 में एक दिन पूर्व हुई थी 3 की मौत
नेशनल हाइवे 43 में सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम मंगारी में शुक्रवार को मिनी ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे एवं बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मंगारी के पास पिकअप से बचने के चक्कर में बाइक सवार रॉग साइड में आ गए। ट्रक की टक्कर से बाइक चालक आकाश पावले 25 वर्ष, मनियारो बाई 42 वर्ष एवं किशुन राम कोरवा 8 वर्ष की मौत हो गई। तीनों मृतक बतौली थानाक्षेत्र अंतर्गत गाम लगरू के निवासी थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *