Hezbollah chief Nasrallah’s successor Saifuddin dies | हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सैफिद्दीन की मौत: पिछले हफ्ते एयरस्ट्राइक में मारा गया, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पुष्टि की


बेरूत/तेल अवीव32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सैफिद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है। टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के मुताबिक सैफिद्दीन पिछले हफ्ते गुरुवार को बेरूत में हुई एयरस्ट्राइक में मारा गया है।

नेतन्याहू से पहले कल शाम रक्षामंत्री योव गैलेंट ने भी उसकी मौत का दावा किया था। 27 सितंबर को इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के बाद, सैफिद्दीन को अगले चीफ का अहम दावेदार माना जा रहा था।

वो पिछले 30 सालों से हिजबुल्लाह का ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुुख बना दिया गया था। वर्तमान में सैफिद्दीन हिजबुल्लाह की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य और हसन नसरल्लाह का ममेरा भाई था।

हिजबुल्लाह से 1990 में जुड़ा था सैफिद्दीन

सैफिद्दीन का जन्म 1964 में लेबनान के डेर कानून अल-नहर शहर में हुआ था। सैफिद्दीन और नसरल्लाह दोनों ने एक साथ धार्मिक शिक्षा ली है। ये दोनों ईरान के कौम और इराक के नजफ जैसे प्रमुख शिया शिक्षा केंद्रों में एक साथ पढ़े हैं।

1990 के दशक में दोनों को इस्लामी शिक्षा के दौरान ईरान से वापस बुला लिया गया था। नसरल्लाह और सैफिद्दीन दोनों ने ही हिजबुल्लाह के शुरुआती दिनों में संगठन से जुड़े। 1994 में सैफिद्दीन को हिजबुल्लाह की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुुख बना दिया गया

पिछले 3 दशकों से सैफीद्दीन हिजबुल्लाह की फंडिंग और संगठन की शिक्षा जैसे मामलों को देखता आ रहा था। वहीं नसरल्लाह संगठन के रणनीतिक मामलों को देखता था।

नसरल्लाह के हिजबुल्लाह चीफ बनने के 2 साल बाद ही सैफिद्दीन को भी संगठन की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुुख बना दिया गया।

नसरल्लाह के हिजबुल्लाह चीफ बनने के 2 साल बाद ही सैफिद्दीन को भी संगठन की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुुख बना दिया गया।

पिछले महीने मारा गया था नसरल्लाह नसरल्लाह की 27 सितंबर को इजराइली हमले में मौत हो गई थी। इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। शुक्रवार को हुए इस हमले के लगभग 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी।

इसके बाद 29 सितंबर को हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर के नीचे से उसकी डेड बॉडी बरामद हुई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी। मौत के 7 दिन बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इजराइली हमले के डर से नसरल्लाह को सीक्रेट जगह पर दफनाया गया है।

नसरल्लाह बीते 32 सालों (1992) से हिजबुल्लाह का चीफ था।

नसरल्लाह बीते 32 सालों (1992) से हिजबुल्लाह का चीफ था।

ईरान पर इजराइली हमले की आशंका

नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि इजराइल ईरान पर हमला जरूर करेगा। दरअसल, 1 अक्टूबर को देर रात ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में 2 इजराइली नागरिक घायल भी हुए थे।

हमले के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा था कि ईरान को इस हमले का नतीजा भुगतना होगा। हमारे पास प्लान है और हम अपनी मर्जी के मुताबिक समय और स्थान तय करके कार्रवाई करेंगे।

हमले के बाद ईरान ने कहा था कि ये नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है।

————————————————————–

इजराइल और हिजबुल्लाह जंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इजराइली हमले के डर से हिजबुल्लाह चीफ सीक्रेट जगह दफन:ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- इजराइल का खात्मा करके रहेंगे, अरब देश साथ दें

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के 7 दिन बाद 4 अक्टूबर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इजराइली हमले के डर से नसरल्लाह को सीक्रेट जगह पर दफनाया गया। पहले उसकी मौत के शोक में बड़ा जनाजा निकाले जाने की खबरें थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *