आगरा में अवैध हुक्का बार और पार्टियों के लिए लाई गई हेरोइन को एएनटीएफ ने जब्त किया है। टीम ने एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन के साथ दो युवकों को पकड़ा है। माल की डिलीवरी न्यू आगरा क्षेत्र में होनी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रह
.
एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि हेरोइन तस्करी की सूचना कई दिन से मिल रही थी। टीम को लगाया गया था। टीम को खबर मिली थी कि गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवक डिलीवरी लेकर आ रहे हैं। न्यू आगरा पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया गया।
बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। उनकी तलाशी ली गई तो संदिग्ध पाउडर मिला। जांच की गई तो वह हेरोइन निकली। जिसका वजन करीब 1.070 किलोग्राम है। आरोपियों ने अपने नाम भगवान गढ़ी, अलीगढ़ निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू पंडित व कुंडौल निवासी हरिओम धाकरे बताए। सीओ ने बताया कि बरामद हेरोइन बहुत अच्छी क्वालिटी की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह शैलेंद्र राणा से हेरोइन लेकर आए हैं। उन्हें मुगल रोड पर केटीएल शोरूम के पास डिलीवरी देनी थी। डिलीवरी के एवज में उन्हें कमीशन मिलता। उनका काम सिर्फ माल लेकर डिलीवरी का था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि युवाओं को नशे की लत लगती जा रही है। सिगरेट और शराब का नशा वे करते हैं जिनकी जेब में पैसा कम है। जिनके पास भरपूर पैसा है वे दूसरे नशे मांगते हैं। बड़े लोगों की पार्टी में हेरोइन की बहुत मांग रहती है।
सीओ ने बताया कि शैलेंद्र राणा आगरा का निवासी है। माल पकड़े जाने की भनक लगते ही आगरा से भाग गया है। उसकी तलाश के लिए एक टीम लगाई गई है।
हत्या और गांजा तस्करी का वांछित है शैलेंद्र हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार शैलेंद्र कुमार पहले से दो मुकदमों में वांछित है। अलीगढ़ पुलिस को हत्या के एक मुकदमे में उसकी तलाश थी। सैंया में गांजा तस्करी के एक मुकदमे में पुलिस ने उसे वांछित किया था। शैलेंद्र के ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं। हरिओम का भी आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ अलीगढ़, सैंया डौकी में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमा औरंगाबाद में है। पूछताछ में पता चला है कि सूखा नशा मुंबई से दिल्ली आता है। वहां से दूसरे राज्यों में सप्लाई होता है।