Hero Vida VX2 Price 2025; Electric Scooter Specifications & Features Explained | हीरो विडा-VX2 बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ लॉन्च, कीमत ₹59,490: इलेक्ट्रिक स्कूटर 96 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगा, फुल चार्ज पर 142km की रेंज मिलेगी


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Hero Vida VX2 Price 2025; Electric Scooter Specifications & Features Explained

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम विडा VX2 रखा है, लेकिन इसे ई-वूटर (evooter) कह रही है और ये फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर चलेगी।

कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए स​र्विस’ (BAAS) के साथ दो वैरिएंट में पेश किया है। विडा VX2 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपए है। वहीं, BAAS प्रोग्राम के साथ इसकी शुरुआती कीमत ₹59,490 है, लेकिन इसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं है।

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इस स्कूटर के पहले कस्टमर बने, जिन्हें हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने चाबी सौंपी।

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इस स्कूटर के पहले कस्टमर बने, जिन्हें हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने चाबी सौंपी।

हीरो विडा VX2: वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट कीमत (बैटरी कै साथ) कीमत (Baas प्रोग्राम के साथ)
विडा VX2 गो ₹99,490 ₹59,490
विडा VX2 प्लस ₹109,990 ₹64,990

बैटरी का परफॉर्मेंस 70% कम होने पर फ्री में बदलेगी कंपनी हीरो का कहना है कि VX2 को बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ खरीदने पर आपको 96 पैसे/किलोमीटर चार्ज देना होगा। इसमें बैटरी का परफॉर्मेंस 70% कम हो जाता है तो, कंपनी इसे फ्री में बदलकर देगी। ये ई-स्कूटर TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 और एथर रिज्टा को टक्कर देगा। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *