नई दिल्ली6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

बाइक में i3S टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे फ्यूल की बचत होती है और बेहतर माइलेज मिलता है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक HF डीलक्स का नया वैरिएंट HF डीलक्स प्रो लॉन्च किया है। इसकी कीमत 73,550 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक स्टाइलिश डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ आई है।

इस बाइक में नया क्या है?
- नया डिजाइन: इसके बेसिक डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अब इसमें फ्रेश बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसके पूरे डिजाइन को और आकर्षक बनाता है।
- LED हेडलैंप: सेगमेंट में पहली बार LED हेडलैंप दिया गया है। ये क्राउन शेप का है। LED हेडलैंप से रात में बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी।
- डिजिटल कंसोल: हॉरिजॉन्टल डिजिटल कंसोल में अपडेटेड डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। साथ ही इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर (LFI) भी है।


बाइक की अन्य खास बातें
- i3S टेक्नोलॉजी: यह एक स्मार्ट फीचर है जो बाइक को रोकने पर इंजन को ऑटोमैटिकली बंद कर देता है, जिससे ईंधन की बचत होती है। जब आप क्लच दबाते हैं या थ्रॉटल देते हैं, तो बाइक फिर से तुरंत चालू हो जाती है।
- 97.2cc इंजन: यह इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।
- माइलेज: यह बाइक 60-70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे किफायती बनाता है, ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शहर में रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन
HF डीलक्स प्रो उन लोगों के लिए सही है, जो कम बजट में स्टाइल, माइलेज और भरोसेमंद बाइक चाहते हैं। यह बाइक खासतौर पर शहर में रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। हीरो की यह नई बाइक बाजार में पहले से मौजूद HF डीलक्स और HF 100 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
————————————-
ये खबर भी पढ़े…
सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी होंडा:शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बनेगी, एक्टिवा-ई की तरह स्वेपेबल बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस (IPO) में एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट अप्लाई किया है। इससे पता चला है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। पूरी खबर पढ़ें