Heinrich Klaasen Retirement | South Africa Cricketer Career Records | हेनरिक क्लासन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: लिखा- परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं; पिछले साल टेस्ट को अलविदा कहा था

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
क्लासन ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी वनडे मैच  खेला था। - Dainik Bhaskar

क्लासन ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए रिटायरमेंट ले रहा हूं।’

33 साल के क्लासन ने 60 वनडे मैचों में 2141 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 58 टी-20 मैचों में 1000 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। क्लासन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

क्लासन ने इस पोस्ट में रिटायरमेंट का ऐलान किया…

क्लासन ने लिखा-

QuoteImage

यह मेरे लिए दुखद दिन है, क्योंकि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने का फैसला लिया है। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए क्या बेहतर है।

QuoteImage

उन्होंने आगे लिखा-

QuoteImage

पहले ही दिन से अपने देश को रिप्रिजेंट करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। यह वह था, जिसका एक युवा लड़के ने सपना देखा था। मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए उत्साहित हूं। क्योंकि, यह फैसला मुझे परिवार के साथ रहने की अनुमति देता है।

QuoteImage

चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी वनडे हेनरिक क्लासन ने आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वे इस मुकाबले में 7 गेंद खेलकर 3 रन ही बना सके। वे टूर्नामेंट के दो मैचों में 67 रन ही बना सके। इसमें एक फिफ्टी शामिल रही।

साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। कीवियों ने उसे 50 रन से हराया था। बाद में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

2018 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था क्लासन ने 2018 में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। वे अपने डेब्यू मैच में 6 रन ही बना सके थे। केप टाउन में खेले गए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 124 रनों के अंतर से जीता था।

——————————————–

इंटरनेशनल क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, टी-20 सीरीज 3-0 से जीती

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीजके तीसरे और अंतिम मैच में टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर तीन साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *