Heeramandi actor Jason Shah casted In alia bhatt starer jigra | जेसन शाह की हुई जिगरा में कास्टिंग: ​​​​​​​आलिया भट्ट, वेदांग रैना के साथ आएंगे नजर, हीरामंडी में निभाया है कार्टराइट का रोल

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी में नजर आए एक्टर जेसन शाह को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा में कास्ट कर लिया गया है। जेसन का रोल हीरामंडी में काफी पसंद किया गया है।

हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जेसन शाह जिसने हीरामंडी में अलस्तैर कार्टराइट का रोल प्ले किया था अब जिगरा फिल्म में नजर आएंगे। जेसन शाह ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसके लिए वो पिछले कई महीनों से फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो जेसन जल्द ही फिल्म के लिए डबिंग करेंगे।

वासन बाला के निर्देशन में बन रही फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट लीड रोल निभा रही हैं, जबकि उनके साथ वेदांग रैना भी अहम किरदार निभाने वाले हैं।

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में आलिया एक्शन करती नजर आने वाली हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है, जबकि आलिया भी फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। आलिया भट्ट ने अगस्त 2023 में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।

बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके हैं जेसन शाह

जेसन शाह साल 2016 में रियलिटी शो बिग बॉस 10 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। उन्होंने 2016 की फिल्म फितूर में एक छोटा सा रोल प्ले किया था। आगे वो तमिल फिल्म अगस्त 16 1947, मिशन चैप्टर-1 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

फिल्मों के अलावा जेसन शाह टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। उनके शोज में झांसी की रानी और बैरिस्टर बाबू शामिल हैं। जेसन 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी का हिस्सा हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज लगातार चर्चा में बनी हुई है, जिसमें जेसन ने कार्टराइट का रोल प्ले कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, फरीदा जलाल, ऋचा चड्ढा अहम किरदारों में हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *