Heavy rains in Saurashtra and Central Gujarat | सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में जोरदार बारिश: संखेड़ा की नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन बहा, 25 से ज्यादा गांव प्रभावित – Gujarat News

डायवर्जन के टूटने से लोगों को सनखेड़ा जाने के लिए करीब 10 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है।

पिछले 10 दिनों से दक्षिण गुजरात में रुका हुआ मॉनसून अब धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। इससे राज्य के अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। आज सुबह अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, छोटा उदेपुर में बारिश हुई है। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मानसून ने द

.

डायवर्जन बहने से 25 से ज्यादा गांव प्रभावित

कालावड में पूल टूटने से स्कूल बस में फंसे बच्चों को निकालते हुए ग्रामीण।

कालावड में पूल टूटने से स्कूल बस में फंसे बच्चों को निकालते हुए ग्रामीण।

जामनगर के कालावड में पूल टूट गया। इससे एक स्कूल बस बीच में फंस गई। हालांकि, ग्रामीणों ने बस में सवार सभी बच्चों को निकाल लिया था। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश से संखेड़ा की एना नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन बह गया। इससे 25 से ज्यादा गांवो का यातायात प्रभावित हो गया है। वहीं, बरवाला के चौकड़ी गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

अमरेली जिले में बारिश का मौसम

संखेड़ा की एना नदी में आई बाढ़।

संखेड़ा की एना नदी में आई बाढ़।

अमरेली जिले में भी मानसून लगातार मेहरबान है। सोमवार सुबह से ही अमरेली शहर समेत लाठी, जाफराबाद तालुका के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। पोरबंदर शहर में भी धीमी बारिश हो रही है। वहीं, कुणावदर, मोराणा, रामवाव, खंबोदर सहित गांवों में मूसलाधार बारिश हो रही है। धान के खेतों में पानी भरने से किसान खुश हैं।

दक्षिण गुजरात में तेज बारिश की संभावना

जामनगर में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी।

जामनगर में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी।

मौसम विभाग ने 28 जून तक सूरत समेत दक्षिण गुजरात में तेज बारिश की संभावना जताई है। सोमवार से बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। दक्षिण गुजरात के अलावा मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में भी धीमी बारिश होने का अनुमान है।

धान की फसल के लिए वरदान साबित होगी बारिश

सूरत सहित दक्षिण गुजरात में 3 लाख किसान धान की खेती करते हैं। साथ ही गन्ने और कपास की बुआई भी अच्छे से हो सकेगी। इससे किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है। प्रमुख किसान जयेश देलाड ने कहा कि इस साल एक सप्ताह देरी से आया है, लेकिन अब फसल की बुआई अच्छी तरह होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *