heavy rain in south rajasthan | जयपुर में रिमझिम बारिश: राजस्थान के 5 जिलों मे आज भारी बरसात की चेतावनी, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट – Jaipur News

रविवार को माउंट आबू में हुई बारिश।

जयपुर में आधी रात के बाद से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी है। रिमझिम बरसात से हवाओं में ठंडक घुल गई है। उधर, राजस्थान में आज (सोमवार) 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छह जिलों के लिए येलो अलर्ट है।

.

जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 1 जून से 4 अगस्त तक सामान्य तौर पर 237MM बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक (पूरे प्रदेश में) 291.2MM बरसात हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान झालावाड़ के रायपुर में 104 एमएम, बाकनी में 94, गंगधर में 64, पिरावा में 57, झालरापाटन में 54, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 98, काचौला में 88, टोंक के देवली में 57, प्रतापगढ़ में 59, अजमेर के भिनाय में 48, केकड़ी में 49, चित्तौड़गढ़ के भैसोड़गढ़ में 45, बूंदी के हिंडौली में 57 और बांसवाड़ा के लुहाड़ियां में 25 एमएम बरसात दर्ज हुई है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक झारखंड के आए इस सिस्टम के प्रभाव से आज और कल राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज बारिश होने की आशंका है। इससे प्रदेश के संबंधित संभागों के बांध और नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है।

तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया
प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश का असर अब गर्मी पर भी दिखने लगा है। गर्मी-उमस कम होने से लोगों को राहत मिली। रविवार को राजस्थान के 4 ऐसे शहर रहे, जहां दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। डूंगरपुर में कल (रविवार) दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 28 और कोटा में 29.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान कल बीकानेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *