Heavy rain in Ambikapur, water entered the low lying areas | अंबिकापुर में भारी बारिश, नीचले इलाकों में घुसा पानी: एनएच की सड़कों के साथ घरों में घुटने भर पानी, सरगुजा के कई इलाकों में होगी बारिश – Ambikapur (Surguja) News

बारिश के कारण अंबिकापुर के सड़कों पर भरा पानी

संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में बीती रात हुई भारी बारिश से शहर के सड़कों एवं नीचली बस्तियों में पानी भर गया। सुबह तक सड़कों के साथ ही लोगों के घरों में घुटनेभर पानी भरा रहा। पिछले 24 घंटे में अंबिकापुर में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश हुई है। गुरूवार को पूरे

.

अंबिकापुर सहित आसपास के इलाकों में गुरूवार तड़के करीब 3.30 बजे से 4.30 बजे तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। एक घंटे में इस सीजन में यह सर्वाधिक बारिश है। भारी बारिश के कारण शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। नगर के खैरबार रोड में घुटरापारा, भट्ठीरोड़, सत्तीपारा में कई स्थानों पर पानी भर गया है। घुटरापारा में सड़कों के साथ लोगों के घरों में भी घुटनेभर पानी भर गया।

नीचली बस्तियों के सड़कों पर घुटनेभर पानी

नीचली बस्तियों के सड़कों पर घुटनेभर पानी

सुबह तक घरों में भरा रहा पानी, घर भी गिरा
घुटरापारा सहित नीचली बस्तियों के इलाकों में सुबह तक पानी लोगों के घरों में भरा रहा। घरों में सिलेंडर एवं अन्य सामान पानी में तैरते रहे। लोगों के घरों में सुबह तक घुटनेभर पानी भरा रहा। बारिश के दौरान मायापुर में एक कच्चे का पुराना मकान ढह गया। घर में कोई नहीं रहता था, इसके कारण किसी को चोटें नहीं आई हैं।

भारी बारिश के बाद शहर के एनएच 43 में पीजी कॉलेज के सामने एवं नगर के ब्रम्हरोड में भी पानी भर गया था, हालांकि कुछ देर में पानी खाली हो गयां। भारी बारिश से एनएच के गड्ढों में डाले गए मटेरियल बह गए। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इससे पूर्व बुधवार शाम भी करीब एक घंटे सरगुजा में अच्छी बारिश हुई थी।

घरों के सामने रखी बाइक व स्कूटी पानी में डूबी

घरों के सामने रखी बाइक व स्कूटी पानी में डूबी

आज भी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान एएम भट्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका के असर से गुरूवार को भी बादल छाए रहेंगे एवं कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस वर्ष अल-नीनो के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून लंबा हो सकता है। सरगुजा संभाग में सर्वाधिक बारिश बलरामपुर जिले में रिकार्ड की गई है। वहीं सरगुजा में अब तक औसत से 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

सालों बाद लबालब हुए बांध
सरगुजा संभाग के कई बड़े बांध सालों बाद लबालब हो गए हैं। सरगुजा में घुनघुट्टा एवं बरनई पूरी तरह भर गया है। कुंवरपुर व बांकी जलाशयो में भी जलस्तर गत वर्षों की तुलना में अधिक है। कोरिया जिले का झुमका बांध शत प्रतिशत भर गया है। रामानुजगंज का बोहला बांध सालों बाद लबालब हुआ है।

घरों में भी भर गया पानी, तैरते रहे सामान

घरों में भी भर गया पानी, तैरते रहे सामान

सरगुजा में अच्छी फसल की उम्मीद
सरगुजा में आषाढ़ एवं सावन का पहला पखवाड़ा सूखा बीतने के बाद अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां ला दी हैं। सरगुजा में रोपाई शत प्रतिशत पूरी हो गई है। मौसम खुलने के बाद दलहन की बोनी में भी तेजी आई है। किसानों को इस वर्ष अच्छी फसल की उम्मीद है। हालांकि बारिश में देरी के कारण खेती पिछड़ गई है।

न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अंबिकापुर शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास है। बारिश हुई तो न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर ब्लॉक में पिछले 56 सालों का बारिश का रिकार्ड टूटने की स्थिति बन गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *