Heat wave continues for four days in Punjab। Punjab weather update | पंजाब में चार दिनों तक दिन लू का दौर: 12 जिलों में लू का येलो व आठ में ऑरेंज अलर्ट, बिजली की डिमांड बढ़ी – Punjab News


पंजाब में आने वाले 4 दिन लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज 12 जिलों के लिए लू का येलो व आठ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गत 24 घंटे में तापमान 1.0 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। तापमान के आज और बढ़ने के आसार है। राज्य के सभी

.

पठानकोट सबसे ज्यादा गर्म रहा है। जहां पर तापमान 46.9 डिग्री दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ राज्य में धान का सीजन शुरू हो गया है। विभाग ने किसानों को दिन में ही आठ घंटे बिजली बिना किसी रुकावट से मुहैया करवाने की तैयारी की है। ऐसे में केंद्र को 1000 मेगावाट बिजली अधिक मुहैया करवाने को कहा है। राज्य की कुल पावर उत्पादन क्षमता 6500 मेगावाट है, जो कि अब 15500 मेगावाट पहुंचने के आसार है।

इन जिलों में है लू का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से लू का येलो अलर्ट पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, पटियाला, मोहाली, मालेरकोटला व फतेहगढ़ के लिए जारी किया गया है। जबकि ऑरेंज अलर्ट संगरूर, मानसा, बरनाला, लुधियाना, बठिंडा, मुक्तसर , फरीदकोट, फाजिल्का के लिए जारी किया गया है। 13 जून को लगभग इसी तरह का मौसम रहेगा।

ऐसे रहा राज्य में तापमान

पंजाब में सबसे गर्म पठानकोट रहा है। यहां पर तापमान 46.9 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद बठिंडा 45.9 और अमृतसर में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। लुधियाना में 44.3, पटियाला 44.5, फरीदकोट 43.0, गुरदासपुर 44.0, फतेहगढ़ साहिब 43.0, फिरोजपुर 43.6, मोहाली 43.2, रोपड़ 42.2,डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। गत 24 घंटे में 1.1 डिग्री औसत तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आने वाले दिनों में चार डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस मौसम हीट स्ट्रोक का खतरा बढ जाता है। वहीं, कमजोर लोगों को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। जहां तक हो सके घरों के अंदर ही रहना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *