Health department formed a medical team for Chhath | छठ के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गठित की मेडिकल टीम – Jehanabad News

.

छठ महापर्व को ले जिला व प्रखंड मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम का गठन किया है। सदर अस्पताल के अलावा रेफरल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गठित टीम भ्रमणशील रहेगी। छठ महापर्व के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज का पुख्ता इंतजाम रहेगा। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन ने की है और बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थापित सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि छठ पर्व को लेकर प्रमुख छठ घाटों पर चलंत मेडिकल टीम को भ्रमणशील रखते हुए सभी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रखें। छठ महापर्व को लेकर गठित मेडिकल टीम ऑनकॉल उपलब्ध रहेगी।

चलंत मेडिकल टीम के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन के साथ एम्बुलेंस से लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम भी आवश्यकतानुसार तैनात की जाएगी। किसी तरह की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस से मेडिकल टीम तत्काल रवाना हो जाएंगी। सीएस के निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों में मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है। सभी टीमों को छठ घाट पर तैनात रहने का निर्दश दिया गया है। साथ ही सभी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी।

घोसी : प्रखंड के उबेर में मोही सिंह दंगल प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया। लव पहलवान एवं साकेत रौशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिव पहलवान कैमूर एवं विजय पहलवान पटना के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मुकाबला आखिरकार बराबरी पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शेखर, महेश यादव, जयराम पहलवान, पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव के अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की पहल के लिए आयोजकों की सराहना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *