भास्कर न्यूज | जेवरतला रोड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनकापार के हेल्थ केयर के छात्र-छात्राओं को प्राचार्य एचआर वर्मा के नेतृत्व में व्यावसायिक प्रशिक्षक तेजनारायण साहू के मार्गदर्शन में कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिनका
.
विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित विषय के बारे में सिखाया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में बीपी, शुगर, तापमान जांचना, फर्स्ट एड देना, ड्रिप लगाना, ड्रेसिंग करना, बेड मेकिंग सहित अन्य काम सीखा रहे हैं। ट्रेनिंग में नई-नई चीज सिखाकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिनकापार की नर्स प्रियंका मैडम, फार्मासिस्ट गौरव तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर खामतराई के स्वास्थ्य अधिकारी अंजना वैष्णव ने सहयोग किया। जेवरतला रोड. गर्मियों की छुट्टी में कौशल प्रशिक्षण लेते छात्र- छात्राएं।