Headmaster killed by bomb in Madhupur | मधुपुर में हेडमाइस्टर की बम मार हत्या: स्कूटी से लौट रहे थे घर, पत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य, इलाके में दहशत – Deoghar News


मधुपुर में प्रधानाध्यापक की बम मार हत्या

झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में एक शिक्षक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की बम से हत्या कर दी गई है। घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास हुई।

.

घर लौटने के दौरान हत्या

जानकारी के अनुसार, संजय दास स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी पूर्व में जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं।

जांच में जुटी मधुपुर पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *