अजमेर जिले के नसीराबाद में हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के सादी वर्दी में रेस्टोरेंट पर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने दोनों पुलिस कर्मियों पर नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो
.
दिलवाड़ा हाईवे-अजमेर मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने बताया कि एक निजी कार में सवार होकर दो व्यक्ति रेस्टोरेंट पर आए थे। कार को रेस्टोरेंट के टीन शेड के पिलर से टक्कर मार दी। आवाज सुनकर सभी कर्मचारी बाहर आए तो ड्राइवर नशे में धुत था। वह खुद को सिटी थाने का हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार मीणा बताया और अभद्र व्यवहार करने लग गया।
कर्मचारियों ने बताया कि इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा और उसके साथी कांस्टेबल नरेश मीणा कार से उतरे और रेस्टोरेंट कर्मचारियों से शराब की बोतल और मांस की मांग करने लगे। मना करने पर हेड कांस्टेबल सुरेश ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए रेस्टोरेंट पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
इसकी सूचना नसीराबाद सिटी थाने में दी गई। तभी हेड कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा और कॉन्स्टेबल नरेश मीणा कार लेकर मौके से रवाना हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ कार जानकारी ली गई। हालांकि अभी तक रेस्टोरेंट कर्मियों या मालिक द्वारा मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि इस तरह की जानकारी सामने आई है। मामले में थाना अधिकारी को जांच के लिए कहा है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
( इनपुट- सुधीर मित्तल, रियाज अहमद, नसीराबाद)