He was missing for a week, his phone was also switched off | हिसार में मिला भिवानी के युवक का शव: एक सप्ताह से था लापता, फोन भी आ रहा था बंद – Narnaund News

भिवानी जिले के गांव सिकंदपुर के रहने वाले युवक करीब 25 वर्षीय विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विकास का शव हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर रामायण टोल प्लाजा के पास रोड के नीचे पड़ा हुआ मिला है। हांसी सिटी थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है

.

निजी काम से गया था हिसार हांसी शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में सिकंदरपुर निवासी योगेश ने बताया कि विकास उनका भाई था और वह 3 दिसंबर की शाम करीब 7 सात बजे विकास उसको हांसी बस स्टैंड पर मिला था। विकास ने कहा था कि वह हिसार अपने किसी निजी काम से जा रहा है और कल वापस आ आएगा। योगेश ने बताया कि इसके बाद उनका भाई विकास घर लौटकर नहीं आया और उसका फोन भी बंद आ रहा था। उन्होंने अपने स्तर पर विकास की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

योगेश ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली की हाईवे पर रामायण टोल के नजदीक विकास का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने विकास के शव को पहचान लिया। काफी संख्या में पुलिस वहां मौके पर पहुंची हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सरकारी गाड़ी से शव को हांसी के नागरिक हॉस्पिटल में भेजा। हांसी सिटी थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके सोमवार शाम को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *