He said- In future the population of Hindus in India will be halved; whatever has decreased has vanished, Praveen togadia, VHP, Mahakumbh, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | प्रवीण तोगड़िया बोले: राम मंदिर-2 अब नया मुद्दा: कहा- भारत में आगे हिंदुओं की आबादी आधी रह जाएगी; जो घट गया वो मिट गया – Kanpur News


कानपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया।

कानपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने देश के अंदर रह रहे मुस्लिमों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि देश के अंदर जरूरत है कि हिंदू कम से कम 3 बच्चे पैदा करें। हिंदुओं की संख्या घट रही है

.

महाकुंभ मे 1 करोड़ लोगों के लिए करेंगे व्यवस्था बता दें कि महाकुंभ में सहयोग मांगने के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने एक सम्मेलन भी किया। कानपुर गंगा बैराज स्थित मंदिर में आयोजित सम्मेलन में प्रवीण ने महाकुंभके लिए लोगों से सहयोग भी मांगा।

साथ ही कुंभ में आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा 1 करोड़ लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने जा रहा है।

बांग्लादेश जैसे हालात देश के होंगे डा. प्रवीण तोगड़िया ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश जैसे हालात देश के होंगे। कल को बांग्लादेश की तरह हमको हमारे घर से कोई भगा न सके। इसके लिए हमें समाज को जगाना होगा। पहले से परिस्थिति में थोड़ा बहुत सुधार हो रहा है।

हिंदुओं पर हमले क्यों हो रहे

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बहुत बुरी है। झगड़ा तो वहां की सरकार और जनता के बीच था। तो हिंदुओं पर हमले क्यों किए। मंदिर क्यों तोड़े, मूर्ति क्यों तोड़ी। हिंदुओं पर हमला करना, यह उनकी हसरत है। स्वभाव है। भारत सरकार को कड़े कदम उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए बाध्य करना चाहिए। बांग्लादेश का प्रेसीडेंट फंडामेंटलिस्ट मुस्लिम है।

किसानों को नहीं मिल रहे उचित दाम प्रवीण तोगड़िया ने किसानों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौजूदा समय में किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। उनके कारण किसान पर कर्ज और आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। किसानों को खर्च से डेढ़ गुनी एमएसपी मिले।

प्रवीण बोले, राम मंदिर-2 अब नया मुद्दा राम मंदिर बनने के बाद प्रवीण तोगड़िया के नए मुद्दे के सवाल पर उन्होंने बताया कि समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू ही मुद्दा है। सबको स्वास्थ्य, शिक्षा के बाद रोजगार और किसानों को फसल के उचित दाम, ये प्रवीण तोगड़िया का राम मंदिर-2 है।

मोदी से दूरियां खत्म हो गई है नरेंद्र मोदी से अब दूरियां खत्म हो गई है। आजकल हमारी प्रेम-प्रेम है। भाजपा और संघ की दूरियों को लेकर प्रवीण बोले कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। योगी-मोदी से भी प्यार है। संभल हिंसा के दोषियों से योगी निपट लेंगे। उनके हाथ में बुलडोजर भी है और पुलिस भी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *