He came to Patna to get a job in the metro, but started committing fraud…cheated 1000 people for Rs 1 crore | पटना आए थे मेट्रो में नौकरी पाने, मगर करने लगे जालसाजी…1000 लोगों से 1 करोड़ ठगे – Patna News


निजी कंपनी से लोन दिलाने के बहाने करीब 1000 लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का पटना साइबर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया। इस गिरोह ने पटना और बिहार के कई जिलों के अलावा तेलंगाना के लोगों से ठगी की है। रामकृष्णानग

.

इनके पास से 15 मोबाइल, तीन राउटर, तीन पेन ड्राइव, लोन दिलाने के फर्जी फॉर्म आैर कई दस्तावेज बरामद किए गए। इन छह जालसाजों को नालंदा के दो शातिरों प्रदीप कुमार उर्फ सूरज आैर शंभू ने दो माह पहले पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण में 20-25 हजार की नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था। यहां आने पर साइबर अपराध में धकेल दिया।

ऐसे पकड़ाए : प्रतिबिंब एप से एक मोबाइल नंबर से ठगी का पता चला

ईआयू के आदेश पर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अॉपरेशन प्रहार चलाया गया था। प्रतिबिंब एप से पता चला कि एक मोबाइल नंबर एक्टिव है आैर बार-बार ठगी कर रहा है। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार आैर एसआई निरमा बैठा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। मोबाइल का लोकेशन लेने के बाद पुलिस आसोचक स्थित किराया के फ्लैट में पहुंची। उस वक्त ये लोग चिकन आैर चावल खा रहे थे। उन्हें खाने दिया गया। उसके बाद सबको गिरफ्तार कर लिया। ठगी करने के बाद नालंदा, बेंगलुरु आैर अन्य शहरों से रकम फौरन निकाल ली जाती थी। इन लोगों को 10-15 प्रतिशत कमीशन मिलता था।

ऐसे की ठगी : प्रोसेसिंग शुल्क के नाम

पर 8 हजार से 12 हजार तक वसूले

नालंदा के इन शातिरों ने फाइनेंस कंपनी से 1 लाख से 5 लाख तक का लोन देने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर दिया, जिसमें इन छह लोगों का मोबाइल नंबर दे दिया। फोन करने वालों से प्रोसेसिंग आैर अन्य तरह का झांसा देकर 8 हजार से 12 हजार की ठगी करने लगे। गिरफ्तार होने वालों मेंें दुर्गम वेंकटेश आैर सुनराकर श्रीकांथ ग्रेजुएट, जबकि अभिलाष मनिकांटा इंटर पास है। वहीं, मानूमल्ला सात्विक कुमार, पिट्टा यशवंत बाबू, दुर्गम रजनीकांत मैट्रिक पास है। डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि नालंदा के दोनों शातिरों ने पटना में इन लोगों को ट्रेनिंग दी थी। इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये 6 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोन दिलाने का देते थे झांसा

अभिलाष मनिकांटा- 24 साल- आदिलाबाद दुर्गम वेंकटेश- 30 साल, आदिलाबाद मानूमल्ला सात्विक कुमार- 28 साल- आदिलाबाद पिट्टा यशवंत बाबू- 25 साल- आदिलाबाद दुर्गम रजनीकांत- 25 साल- पेदापल्ली सुनारकर श्रीकांथ- 27 साल, आदिलाबाद।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *