HDFC Bank Q2 net profit rises 11% YoY to Rs 18,641 crore | HDFC बैंक​​​​​​​ का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11% बढ़ा: ये 18,641 करोड़ रुपए रहा, टोटल कमाई ₹91,041 करोड़ रही; शेयर एक साल में 19% चढ़ा

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े प्राइ‌वेट बैंक HDFC ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2026) में कुल ₹91,041 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 63,117 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 18,641 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,821 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 11% बढ़ा है।

नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA क्या है?

जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी बैंक से लोन लेकर उसे वापस नहीं करती, तो उसे बैड लोन या नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA कहा जाता है। यानी इन लोन्स की रिकवरी की उम्मीद काफी कम होती है। नतीजतन बैंकों का पैसा डूब जाता है और बैंक घाटे में चला जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, अगर किसी बैंक लोन की किस्त 90 दिनों तक यानी तीन महीने तक नहीं चुकाई जाती है, तो उस लोन को NPA घोषित कर दिया जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है। बुक को क्लियर करने के लिए बैंकों को ऐसा करना होता है।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

HDFC बैंक ने शनिवार, 18 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद है। इससे पहले 17 अक्टूबर को बैंक का शेयर 0.63% चढ़कर 1,000 रुपए पर बंद हुआ। HDFC के शेयर ने बीते एक महीने में 3%, 6 महीने में 4% और एक साल में 19% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 12% चढ़ा है। बैंक का मार्केट कैप 7.68 लाख करोड़ रुपए है।

HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच

HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *