HDB Financial IPO 2025: Price Band ₹700-740, GMP, Dates & Details | HDB फाइनेंशियल का IPO आज से ओपन हुआ: मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,800; सवाल-जवाब में जानें IPO की पूरी डिटेल्स

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO आज ओपन हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए 27 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। यहां सवाल-जवाब में जानें IPO की पूरी डिटेल्स और इसमें आप मिनिमम कितना पैसा निवेश कर सकते हैं…

सवाल:HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO साइज क्या है?

जवाब: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 2,500 करोड़ रुपए का नया इश्यू और 10,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसमें HDFC बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।

सवाल: IPO में मिनिमम कितना निवेश कर सकते हैं?

जवाब: IPO में कम से कम 20 शेयरों का लॉट खरीदना होगा। यानी रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,800 रुपए (20 शेयर x 740 रुपए) निवेश करने होंगे।

सवाल: IPO कब खुलेगा और कब बंद होगा?

जवाब: IPO 25 जून 2025 को खुलेगा और 27 जून 2025 को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए 24 जून 2025 को बिडिंग होगी।

सवाल: IPO में शेयर किसके लिए रिजर्व हैं?

जवाब: IPO में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए, और 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा, 1,250 करोड़ रुपए के शेयर HDFC बैंक के शेयरहोल्डर्स और 20 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं।

सवाल: IPO से जुटाए पैसे का क्या होगा?

जवाब: नए इश्यू से मिले 2,500 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी अपने टियर-1 कैपिटल को मजबूत करने और भविष्य में कर्ज देने की जरूरतों के लिए करेगी।

सवाल: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज क्या करती है?

जवाब: 2007 में स्थापित HDB सिक्योर एंड अनसिक्योर्ड लोन प्रोवाइड करती है। पूरे भारत में इसकी 1,680 से ज्यादा ब्रांच हैं। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज- पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और ऑटो लोन जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून तिमाही में लगभग 13,300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ दर्ज की थी।

सवाल: कंपनी की फाइनेंशियल हालत कैसी है?

जवाब: 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 14,171.12 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 2,460.84 करोड़ रुपए था, जो 2023 के मुकाबले ज्यादा है। सितंबर 2024 तक इसके लोन पोर्टफोलियो में 22% की सालाना बढ़ोतरी हुई और ये 1.02 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

सवाल: शेयर कब लिस्ट होंगे?

जवाब: शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून 2025 को फाइनल होगा। रिफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 1 जुलाई 2025 को होंगे। शेयर BSE और NSE पर 2 जुलाई 2025 को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *