Hawan was performed in Shri Rajarajeshwari Kamakhya Devi Temple | श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर में किया हवन – Jalandhar News


जालंधर| श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से मां बगलामुखी जी का हवन किया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। इस मौके पर विद्वानों ने कहा कि सुख और दुख हमारे

.

अगर आज हमें सुख प्राप्त है तो यह हमारे अच्छे कर्मों का फल है और यदि दुख है तो वह बुरे कर्मों का ही फल है। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

यहां डॉ. चंदन, राजेश शर्मा, आदित्य, गितेश, प्रवेश कपूर, नीरज कपूर, मुकेश चौधरी, विजय हांडा, अनिल चड्ढा, रोहित शर्मा, प्रदीप, कमल, अविनाश गौतम, राजेश शर्मा व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *